feedburner

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

टी वी प्रोग्राम ओर हम

.

आप सभी को नमस्कार,
अगर आप के यहां स्टार पल्स/वन नाम का कोई चेनल आता हो, तो आज करीव सात से आठ के बीच एक प्रोगराम आये गा, जिस मै विदेशी भारतीयो के बारे बताया जाये गा, आज हमारे जर्मन के बारे मै कि भारतीया लोग किस तरह से अपने त्योहार मनाते है विदेशो मै, ओर इस मै खास बात यह कि यह हमारे शहर के पास वाले शहर की फ़िलम होगी, जिस मै हमारा परिवार भी होगा,
देखना ना भुले.
फ़िर बताये केसी लगी हमारी दिपावली, ओर क्या हमे पहचाना.

आईये इस गणित की बारिकियां समझे

.

देखिये इस गणित की बदमाशी...

उलटी गिनती शुरु...

1 x 8 + 1 = 9,

12 x 8 + 2 = 98,

123 x 8 + 3 = 987,

1234 x 8 + 4 = 9876,

12345 x 8 + 5 = 98765,

123456 x 8 + 6 = 987654,

1234567 x 8 + 7 = 9876543,

12345678 x 8 + 8 = 98765432,

123456789 x 8 + 9 = 987654321.

******************************************

हम सब एक है जी....

1 x 9 + 2 = 11,

12 x 9 + 3 = 111,

123 x 9 + 4 = 1111,

1234 x 9 + 5 = 11111,

12345 x 9 + 6 = 111111,

123456 x 9 + 7 = 1111111,

1234567 x 9 + 8 = 11111111,

12345678 x 9 + 9 = 111111111,

123456789 x 9 +10= 1111111111,

**************************************

अरे यहां तो सारे आठ आ रहे है.....

9 x 9 + 7 = 88,

98 x 9 + 6 = 888,

987 x 9 + 5 = 8888,

9876 x 9 + 4 = 88888,

98765 x 9 + 3 = 888888,

987654 x 9 + 2 = 8888888,

9876543 x 9 + 1 = 88888888,

98765432 x 9 + 0 = 888888888,

***************************************

सीधी-उलटी- गिनती शुरु.....

1 x 1 = 1,

11 x 11 = 121,

111 x 111 = 12321,

1111 x 1111 = 1234321,

11111 x 11111 = 123454321,

111111 x 111111 = 12345654321,

1111111 x 1111111 = 1234567654321,

11111111 x 11111111 = 123456787654321,

111111111 x 111111111 = 12345678987654321,

आज मै काफ़ी लॆट आऊंगा

.

पठान अपने दोस्त को... यार मेने अपनी बीबी को किस गेर मर्द के संग फ़िलम मै जाते देखा.
दोस्त... तुम दोनो के पीछे पीछे फ़िल्म नही गये ?
ओये यार मेने वो फ़िल्म देखी हुयी थी ना.
******************************************************
एक आदमी काफ़ी रात गये अपने घर फ़ोन करता है( यह बताने के लिये कि आज ओफ़िस से काफ़ी लेट आयेगा)
बीबी फ़ोन उठाती है, तो आदमी बोलता है... जान आज क्या सब्जी बनाई है, बीबी कुछ नकचडी ओर गुस्से मै होती है, ओर गुस्से से कहती है जहर,
आदमी... अच्छा जान तुम खा कर सो जाओ, आज मै काफ़ी लॆट आऊंगा.
******************************************************

मै उस का हुं

.

Rang Dalo Pheko Gu...

चलिये थोडा कल की सुस्ती उतार ले...

मै उस का हुं, यह राज तो वो जान गई है,
वो किस की है? यह सवाल मुझे सोने नही देता.

**********************************************
डा० बच्चो को पानी पिलाने से पहले उबाल लेना चाहिये,
संता. लेकिन बच्चो को उबालने से तो बच्चे जल जायेगे

इक लडकी थी दिवानी सी,

.

अजी यह भी मेरी नही, ओर पता नही किस की है, जब कोई बोलेगा तो भाई हम इसे हटा देगे...
धन्यवाद
Image Hosted by ImageShack.us

इक लडकी थी दिवानी सी,
मोबाईल ले कर वो चलती थी
नजरे झुका के
शरमा के
मोबईल मे जाने क्या देखा करती थी
कुछ कहना था शायद उस को
पर जाने किस से डरती थी
जब भी मिलती थी मुझ से
अकसर यह पुछा करती थी
यह चलता केसे है?
यह चलता केसे है?
Image Hosted by ImageShack.us

यह लडकिया

.

लडका... लडकी से ... मै तुम से शादी नही कर सकता, यह लो अपने प्रेम पत्र, ओर मेरे मुझे वापिस कर दो ....
लडकी, लडके से ( एक बडी सी टोकरी सामने रखते हुये) इस मे से जो तुम्हारे है ले जाओ??

*********************************************
एक अति माड्रन लडकी वेलंडे वाले दिन एक दुकान पर गई , ओर बोली आप के पास कोई ऎसा कार्ड है जिस पर लिखा हो... मै सिर्फ़ तुम स्र ओर सिर्फ़ तुम से प्यार करती हूं.
दुकान दार बोला है जी,
लडकी बोली जल्दी से दो दर्जन दे दो...

ताई ओर ताऊ

.

एक बार ताई बहुत बिमार हो गई, तो ताऊ उसे एक डाकटर के पास ले गया, अब डाकटर ने ध्यान से ताई को देखा, ओर बोला ताऊ , ताई के इलाज के ५०० रुपये लेगे गे, ताऊ बोल्या डाकटर साहब जी पागल हो गये हॊ क्या ? ५०० रुपये मे तो नयी आ जायेगी

कोका कोला

.

एक बार ताई चली रोहतक से दिल्ली बस मे, ओर बस चल पडी दिल्ली की ओर, रास्ते मै चेकर चढ गया बस मै ओर सब की टिकट चेक करने लग गया, धीरे धीरे ताई के पास आ गया, ओर ताई को देख कर बोला ताई टिकट दिखा ? ताई बोली जा मै ना दिखाऊ अपनी टिकट , अगर तेने घणा शोंक शे तो वो खडा कंडेकटेर, उस ताही पेसे दे के ले ले टिकट, ओर जी भर के देख लियो.
***********************************************
एक बार एक जाट ओर एक चमार शहर मै किसी की शादी मे आये, बेचारे दोनो ही पहली बार शहर मै आये थे,ओर शादी वालो के घर बेठे थे, तभी वेयरा उन दोनो के सामने एक एक गिलास कोका कोला का रख गया, जाट बोला अरे यह काला काला पानी सा क्या है, चमार बोला चोधरी मेरे को तो पता नही, तो जाट चमार से बोला अरे चल उठा के चख के देख क्या है, अब बेचारा चमार मना भी नही कर सका, ओर डरते डरते एक घुंट पिया, इतनी देर मे बिजली चली गई, घुंट पी कर चमार ने आंखे खोली तो जोर से चिल्लाया अरे चोधरी इस ने मत ना पियो, मै एक घुंट पीटे ही अंधा हो गया......

सूनो जी....

.

मालिक नोकर से...रामू सुन आज घर मै मच्छर बहुत हो गये है, ओर आवाज कर के घुम रहे है, तु ऎसा कर इन सब को मार दे...
थोडी देर बाद
मालिक नोकर से ... अबे रामू के बच्चे, तु यहां आराम कर रहा है, मेने तुझे सारे मच्छर मारने को कहा था.
नोकर मालिक से... साहब जी मेने सारे मच्छर तो मार दिये, यह जो आवाज आप को सुनाई दे रही है यह मच्छरो की विधबा है, जो अपने मच्छरो के मरने के बाद रो रही है.उन का स्यापा कर रही है, उन्ही की आवाज आ रही है....
********************************
पठान... यार हमारा बीबी हम को छोड कर चला गया....
दोस्त... तुम उस को प्यार नही करता होगा?
पठान... ओये नई ओये, खुदा कसम हम उसे सगा बहिन समझता था.

ताऊ की जीप

.



ताऊ चला सब्जी मण्डी.....

आओ कुछ काम की बाते सीखॆ...

.


अबे पढ ले, यह ताऊ तेरे को नही छोडने वाला........ चल बोल ग से गुडियां...

दोनो खुश...

.


अजी खुद ही देख ले ना...

वसा से बचो, ज्यादा जियो...

.


अजी ड्रा साहिब कहते है कि, फ़ेट यानि घी ओर घी से बनी चीजे कम खानी चाहिये.... लेकिन इस की शुरु आत तो नाशते से ही करनी पडेगी ना.....

जुकाम से परेशान है ???

.


अरे बाबा आप जुकाम से परेंशा है कोई बात नही, हम देते है नया आईडिया, बहती नाक कुछ यू पोछे.......

आप भी कुछ यु खाते है क्या ?

.


अजी सायानो का कहना है की गर्म गर्म खाने से मुंह जलता है, इसी किये तो.....

मैं कहता हूं कि आप अपनी भाषा में बोलें, अपनी भाषा में लिखें।उनको गरज होगी तो वे हमारी बात सुनेंगे। मैं अपनी बात अपनी भाषा में कहूंगा।*जिसको गरज होगी वह सुनेगा। आप इस प्रतिज्ञा के साथ काम करेंगे तो हिंदी भाषा का दर्जा बढ़ेगा। महात्मा गांधी अंग्रेजी का माध्यम भारतीयों की शिक्षा में सबसे बड़ा कठिन विघ्न है।...सभ्य संसार के किसी भी जन समुदाय की शिक्षा का माध्यम विदेशी भाषा नहीं है।"महामना मदनमोहन मालवीय