feedburner

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

आज मैने आप के कहने से यह पोस्ट बदल दी!!!!

.


नमस्कार भाई हम ने एक पोस्ट आज हटा ली लगा हमारे पाठक उस से खुश नही, लेकिन सभी टिपण्णियां ज्यो की त्यो है...इस के लिये आप सब से माफ़ी चाहुंगा...

भाई यह मजाक की बात नही, सभी लोग इस बात से सबक ले......कल किसी का भी नम्बर लग सकता है.....
ताई सवेरे सवेरे ताऊ को खुब जोर जोर से पीट रही थी...... तभी दो चार पडोसी आ गये.... ओर पुछा अरे ताई तु क्यो इस गरीब ताऊ को मार रही है इस बेदर्दी से?? ताई बोली इस लफ़ंगे से पुछलो...रात की डुयटी करने के बहाने पता नही कोन से गुल खिलाता है.... मैने आज सुबह सुबह इसे मोबाईल पर फ़ोन किया तो दुसरी तरफ़ से एक छोरी की आवाज आई """ आप जिस से बात करना चाहते है, वो अभी व्यस्त है, कृप्या थोडी देर बाद फ़ोन करे... अब मै इस से पुछू बता तु कोन से काम मै व्यस्त था, ओर वो बोलन वाली कोन थी???? लेकिन यह बताता नही!!!! यू कोन से काम मै व्यस्त था उस छोरी के संग.

डर लगा रहता है.....

.

बीबी सुनो जी... जब भी आप काम के सिलसिले मै बाहर जाते हो तो मुझे डर लगा रहता है!!!!
मियां.... अजी घबराओ मत, आईंदा मै जल्द घर आ जाया करुंगा !!!
बीबी.... जी इसी बात का तो डर रहता है!!!!!!!!!!!!!
************************************************
बीबी.... तुम मोटे हो गये हो जी.
मियां... तुम भी तो मोटी हो गई हो,
बीबी... अरे मै तो मां बनाने वाली हुं.
मियां... अरे मै भी तो बाप बनाने वाला हुं ना.
**********************************************
जज एक ऒरत से.... शाबास आप ने डाकू कॊ बहुत मारा इस लिये पकडा गया!!
ऒरत जज से.... मुझे क्या पता था यह डाकू है, मुझे तो लगा कि मेरा पति आज फ़िर पी कर आया है.
*****************************************************************************
बीबी.... आप जब whisky पीते है तो मुझे डार्लिंग कहते है, ओर जब देशी पीते है तो मुझे पारो कहते हो..... आज मुयी कोन सी पी है जो आज मुझे चुडेल कह रहे हो???
पति.... आज मैने नशा नही किया, होश मै हुं!!!!
*******************************************************
पति पत्नी कही जा रहे थे, रास्ते मै एक गधा मिला, बीबी ने कहा अजी आप के रिश्ते दार खडे है... पांव नही छुओगे?
पति... पेर की तरफ़ झुक कर पाये लागू ससुर जी..........
*********************************************************
टेलीफ़ोन की घंटी बजती है... पति... बीबी ... सुनो मेरे लिये हो तो कहाना मै घर पर नही हुं.
बीबी फ़ोन उठाती है, ऊधर से आवाज सुन कर ...... वो घर पर है आज...
पति को गुस्सा आता है, मैने कहा था कहना मै घर पर नही हुं.
अजी वो मेरे लिये फ़ोन था........
****************************************

मासूम बीबी.....

.

एक दंपत्ति की शादी को साठ वर्ष हो चुके थे। उनकी आपसी समझ इतनी अच्छी थी कि इन साठ वर्षों में उनमें कभी झगड़ा तक नहीं हुआ। वे एक दूजे से कभी कुछ भी छिपाते नहीं थे। हां, पत्नी के पास उसके मायके से लाया हुआ एक डब्बा था जो उसने अपने पति के सामने कभी खोला नहीं था। उस डब्बे में क्या है वह नहीं जानता था। कभी उसने जानने की कोशिश भी की तो पत्नी ने यह कह कर टाल दिया कि सही समय आने पर बता दूंगी। 

आखिर एक दिन बुढ़िया बहुत बीमार हो गई और उसके बचने की आशा न रही। उसके पति को तभी खयाल आया कि उस डिब्बे का रहस्य जाना जाये। बुढ़िया बताने को राजी हो गई। पति ने जब उस डिब्बे को खोला तो उसमें हाथ से बुने हुये दो रूमाल और 50,000 रूपये निकले। उसने पत्नी से पूछा, यह सब क्या है। पत्नी ने बताया कि जब उसकी शादी हुई थी तो उसकी दादी मां ने उससे कहा था कि ससुराल में कभी किसी से झगड़ना नहीं । यदि कभी किसी पर क्रोध आये तो अपने हाथ से एक रूमाल बुनना और इस डिब्बे में रखना। 
बूढ़े की आंखों में यह सोचकर खुशी के मारे आंसू आ गये कि उसकी पत्नी को साठ वर्षों के लम्बे वैवाहिक जीवन के दौरान सिर्फ दो बार ही क्रोध आया था । उसे अपनी पत्नी पर सचमुच गर्व हुआ। 
खुद को संभाल कर उसने रूपयों के बारे में पूछा । इतनी बड़ी रकम तो उसने अपनी पत्नी को कभी दी ही नहीं थी, फिर ये कहां से आये? 


''रूपये! वे तो मैंने रूमाल बेच बेच कर इकठ्ठे किये हैं ।'' पत्नी ने मासूमियत से जवाब दिया।

एक काली काली कविता

.

एक था काला
हद से काला
कालो का राजा
नम्बर वन काला
स्याह काला
चार अफ़्रीकनो
से भी काला
कोआ भी
देख
शरमा जाये
कोयल
दीदी भी
नजरे
चुराये
बगाली काला
जादू भी
काम
ना आये
लुक(तार कोल)
कोयले
भी जिस के गुण गाण
करे
जो भी
इस काले महा राज
 के दर्शन
कर ले
उसे रात मै भी
दिखे
एक दिन
यह
कालो का

सरताज
गया एक
दुकान पर
बोला??
भाई मुझेदेदो
एक पकेट
पुरे का पुरा
फ़ेयर एण्ड लवली का
दुकान दार
इस काले
को देख
भुला सारे काम
ओर मना कर दिया
नही है जी
यार ऎसी ही कोई ओर
क्रीम दे दो
दुकान दार
ने मुडी
हिलाई
यार
 किसी
 भी कम्पनी
की चलेगी
लेकिन
दुकान दार ने साफ़
मना कर
दिया
फ़िर यह
कालू
 बोला
भाई
चैरी ब्ळोसम तो होगी??
तो वो ही देदो
कम से कम
चमक तो बनी
रहेगी

मैं कहता हूं कि आप अपनी भाषा में बोलें, अपनी भाषा में लिखें।उनको गरज होगी तो वे हमारी बात सुनेंगे। मैं अपनी बात अपनी भाषा में कहूंगा।*जिसको गरज होगी वह सुनेगा। आप इस प्रतिज्ञा के साथ काम करेंगे तो हिंदी भाषा का दर्जा बढ़ेगा। महात्मा गांधी अंग्रेजी का माध्यम भारतीयों की शिक्षा में सबसे बड़ा कठिन विघ्न है।...सभ्य संसार के किसी भी जन समुदाय की शिक्षा का माध्यम विदेशी भाषा नहीं है।"महामना मदनमोहन मालवीय