feedburner

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

एक नयी जानकारी आप के फ़ायर बक्स के लिये..

.

यह मेरी इस ब्लांग पर शायद इस महीने की आखरी पोस्ट होगी, आज कल मन भटकता सा जा रहा है, पहले भारत जाता था तो दिल मै बहुत खुशी होती थी.... लेकिन इस बार  दिल नही मान रहा..... लेकिन जाना तो जरुरी है.... क्यो कि यह दुनिया मेरे कामो के कारण या  मेरे कारण तो नही रुकने वाली, ओर अगर मै रुक गया तो ... समय से पिछड जाऊगां....
जो मुझे पसंद नही....

 अरे कहां से यह बात ले कर बेठ गया आप कॊ बताने तो लगा था , गुगल बाबा की नयी जानकारी, जी अगर आप फ़ायर बाक्स का इस्तेमाल करते है, ओर अपने पेज को अपनी पसंद के हिसाब से सुंदर, मन मोहक, मस्ताना, बनाना चाहते है या उसे सजाना चाहते है तो देर किस बात की, बस एक प्यारा सा चटका यहां लगाये, ओर पहुच जाये सजावट की दुकान पर, ओर मन पसंद सजावट तेयार है बिलकुल मुफ़त समय भी बस एक मिंट से कम, तो आप अब सजावट करे फ़िर बताये.

पानी की टंकी यहां है जी....

.


आज कल हमारे ब्लांग जगत मै कुछ देत्या समान लोग घुस आये है, ओर हमारे देवता समान ब्लांगर भाई ब्लांग जगत से प्रस्थान करने की सोच रहे है, हम ने भी कई बार सोचा... लेकिन जायेगे कहा बाबा इन रंगीन ओर प्यारी प्यारी गलियो को छोड कर, ओर जो हमे भगाने आयेगे हम उन्हे भगा देगे.

अब कई भाई बंधुओ ओर बंधनियो ने पूछा है जी वी टंकी कहां है, हम भी चढना चाहते है उस पर, तो सज्जन ओर सजन्नियो आप को आदर से सुचित किया जाता है कि पुराने वाली टंकी लोहे की थी, जो जंगाल खा कर चर मरा गई थी, ओर हमारे कई ब्लांगर  वहा से गिर कर जख्मी हो गये थे, ओर अब हमारी ब्लांगर कमेटी ने चंदा ईकट्ठा कर के यह नयी टंकी बनवानी शुरु की है, अभी काम चल रहा है.

आप सब को जान कर खुशी होगी की टंकी के ठीक नीचे हम ने ब्लांगर मीटिंग के लिये एक बडा हाल भी बनवाया है, ओर यह टंकी आधुनिक होगी यानी इस पर छत होगी ओर लिफ़्ट भी होगी, ओर सामाने ब्लांगर से बात करने के लिये मेदान मै भी एक वाताकुलिन खुली छत का कमरा होगा, ओर ऊपरे चढे ब्लांगर से बात करने के लिये वीरु ओर गांव वालो की तरह से चिल्लाना नही पडेगा, वल्कि माईक लगे होगे ओर हेड फ़ोन भी सभी को दिये जायेगे, ऊपर वाले ब्लागर को कोका कोला ओर पिज्जा भी दिया जायेगा, ओर जो उसे मनाने आयेगे उन्हे भी उन की पसंद का खाना दिया जायेगा, बिल वो देगा जो टंकी से उतरेगा.

बस टंकी का काम खत्म होने वाला है, जिन जिन ब्लांगरज  ने अपनी जगह बुक करनी हो, कृप्या वो समय रहते अभी बता दे, नोट यह सुबिधा सिर्फ़ हिन्दी वाले ब्लांगरो को दी जा रही है,टंकी पर आप किसी भी मोसम मै चढ सकते है, अगर आप अपनी जगह लेकिन अपने नाम से किसी ओर को  चढाना चाहे तो उस का इन्तजाम भी है, हम आप को दिहाडी पर आदमी देगे

तो ब्लांगर साथियो आप किसी गलत टंकी पर मत चढे, जहां कॊइ उतारने वाला ही ना हो, तो आईये आप हमारी इस टंकी पर ही चढे,डोनेशन देना चाहे तो हमारे से समपर्क करे, २६ जनवरी २०१० को सुबह ७ बजे हम इस टंकी का महुर्र्त कर रहे है, ओर आईये हम इस पर ब्लांगर झंडा लगा कर इस टंकी को महान बनाये

जब हम ने सच मै भुत को देखा??

.

बात बहुत पुरानी है, शायद ४० साल या इस से भी ज्यादा, तब हमारा मकान बन रहा था,नयी आवादी थी, ओर सभी मकान बहुत दुर दुर थे, ओर पिता जी ने सब से पहले एक कमरा बनवाया साथ मै एक स्टोर रुम जहां पर सीमेंट ओर बाकी समान रखा जाता था, मेरी उम्र शायद १३ या १४ बर्ष की होगी,लेकिन उस समय सारी जिम्मेदारी को अच्छी तरह समझता था स्कुळ के बाद मजदुरो के संग काम करना ओर करवाना, ओर सभी मजदुरो को खुश रखना, उन्हे बीडी ओर चाय पिलाना, बदले मै वो भी काम ज्यादा करते थे.

बस युही मजदुरो के संग जब दिन बीताना तो उन से बात भी हो जाती थी, ओर बचपना भी था ही, साथ मै पिता जी ने काफ़ी निडर बना दिया था, अंध विशवास को ना मानना, भूत प्रेत को मानने की तो बात ही नही थी, ओर उसी उम्र मै हम शमशान मै भी आधी रात को डरते मरते धुम आये, ओर जादू टोने जब सडक पर मिलते तो नारियाल फ़ोड कर खाते ओर पेसो से फ़िल्म देखते.

एक राज मिस्त्री जो हमारा मकान बना रहा था, कई दिनो से वो भूत प्रेतो, चुडेल ओर रुह की बाते करता था, अब उन्होने दिन भी काटना होता था सो काम के संग संग गप्पे भी मारनी, एक दिन मेने उन्हे कहा कि दुनिया मै भूत प्रेत नही होते, बस हम लोग ही बाते बना कर ओर अपने खाव्वो मै उन्हे ला कर डरते है, मिस्त्री पिता जी की उम्र का ओर मै बच्चा होते हुये भी उन से बहस रहा था, तो उन्होने कहा बेटा ऎसी बाते नही करते, ओर बात आई गई होगई.

वो गर्मियो के दिन थे पिता जी परिवार समेत स्टोर के समाने सोते थे, कमरे मै, ओर मै खुले मेदान मै ईंटो के पास जहा लोहा बगेरा भी पडा था, ताकि कोई इन चीजो की चोरी ना करे,ओर जब मकान की छत पडनी थी, उस दिन सारा दिन काम चला ओर दोपहर दो बजे लेंटर की तेयारी पुरी हो गई, ओर सब लोगो ने घर जाना चाहा, लेकिन आसमान पर बादल बहुत आ गये लगा कि बरसात ना शुरु हो जाये, ओर मिस्त्री ने बताया की अगर रात को बरसात आ गई तो सारी तेयारी दोवारा करनी पडेगी, तो मेने कहा कि क्यो ना आज ओर अभी हम काम शुरु कर दे, ओर रात तक सारा काम खत्म हो जायेगा.अगर बरसात भी आ गई तो हम छत पर टेंट डाल देगे.

सलाह सब को पसंद आई लेकिन कई मजदुर आना कानी करने लगे, तो मेने उन्हे कहा कि तुम सब कितनी भी देर लगायो, ओर चाहे सारा काम दो तीन घंटे मै खत्म कर दो तुम्हे दो दिन की मजदुरी ओर आज शाम का खाना भी मिलेगा, ओर रात ११ बजे तक सारा काम खत्म हो गया, मजदुरी दे कर सभी लोग घर गये, ओर हम भी बहुत थक गये, ठंडी हवा चल रही थी, तो हम फ़िर से मेदान मै चादर ले कर लेते तो पता नही कब आंख लग गई.

आधी रात के समय हमे लगा कि कोई अजीब सी आवाज निकाल कर हमे बुला रहा है जेसे, फ़िर हमारे ऊपर एक दो ककरी गिरी, तो मेने हाथ बाहर निकाल कर देखा की कही बरसात तो नही आ रही, ओर फ़िर सोने लगा.... तभी मुझे लगा कि कोई मेरी चादर खींच रहा है, ओर साथ मै अजीब सी आवाज आ रही है, ओर जब मै अपनी चार पाई पर बेठा तो सामने देख कर मेरी चीख निकल गई... ओर उस के बाद मेरी बोलती बन्द मै धीरे धीरे चारपाई की दुसरी तरफ़ ही ही करता हुआ खिसकने लगा ओर मेरे बिल्कुल समाने एक सफ़ेद चादर हवा मै झुल रही है, पोर अजीब सी आवाजे आ रही है.मेरा बुरा हाल था.

तभी पिता जी की आवाज आई बेटा डर मत मै आ रहा हुं, ओर पिता जी ने एक लाठ्ठी घुमा कर फ़ेंकी... ओर वो घुमती हुयी सीधी उस भूत के सर पर लगी... ओर आवाज आई अरे बाबू जी मार दिया... ओर फ़िर मुझे अपने ऊपर बहुत गुस्सा आया असल मै वो हमारा राज मिस्त्री था, ओर छत डालने के बाद वो घर गया तो उसे कोई चीज याद आई ओर वो उसे देखने आया तो उसे शरारत सुझी ओर अपना सर तूडवा बेठा.

फ़िर पिता जी ने मुझे समझाया की आईंदा पहले सोचो अगर ऎसी स्थिति मै फ़ंस जाओ तो,डर से कुछ नही होगा, बस बहादुर बनो

पुराने साल की रात ओर नये साल की सुबह

.

चलिये नया साल भी आ पहुचा, ओर इस की सुबह हम लोगो ने बिना सोये ही देखी, यानि सारी रात हम मियां बीबी घर पर ही रहे, रात को आठ बजे बच्चो ने अपने निर्धारित प्रोगराम के अनुसार दोस्तो के संग एक दोस्त के घर नया साल मनाना था, ओर पहली बार बच्चे कार अकेले ले कर गये, फ़िक्र तो हमे बहुत थी बच्चो की, कि भाई जब पहुचो तो हमे फ़ोन करना, बच्चे कई बार बोलते है कि आप लोग फ़िक्र क्यो करते हे अब हम बडे हो गये है, लेकिन बच्चे कितने भी बडे क्यो ना हो जाये फ़िक्र तो लगी रहती है, हमे कुछ चाहे हो जाये लेकिन बच्चे ठीक रहे,

लेकिन बच्चो को दब्बू या  फ़िर घर मात्र के लिये ही ना बनाये, उन्हे भी इस दुनिया दारी का पता चले, आजादी का अहसास हो , कल उन्होने हमारे बिना हमारे सहारे के बिना इसी दुनिया मै रहना है, यह सब सोच कर उन्हे आजादी भी देते है, ओर ज्यादा रोक टोक पर बच्चा बिद्रोही भी बन जाता है,

जब बच्चे आठ बजे चलेगें तो मै तो अपने लेपटाप पर लगा था दे दना दन बधाई सन्देश देने, ओर बीबी टीवी देख रही थी, ओर हमारा हेरी बेचारा बहुत डरा था, ओर मेरे पास ही बेठा था, मै उसे प्यारा करता ओर समझाता जब तक मै हुं डरो नही, ओर जैसे वो सब समझ रहा हो, ओर कू कू करता फ़िर मेरे से सट कर कदमो मै बेठ जाता.

रात १०,०० बजे मैने भी बीबी के संग राज पिछले जन्म का प्रोगराम देखा, जो मुझे झुठ के सिवा कुछ नही लगा, बीच मै बंद कर दिया, बच्चो ने मां के कहने से एक फ़िल्म कुरबान डाऊ लोड कर दी थी, तो मैने बीबी से कहा चलो यह फ़िल्म आज देखते है, बीबी थोडी हेरान हुयी क्यो कि पिछली फ़िल्म जो मैने पुरी देखी थी वो थी काबूल एक्सप्रेस, उस के बाद मैने तीन मिंट से ज्यादा कोई फ़िल्म नही देखी, तो बीबी बोली आप को पसंद नही आये गी तो.... तो उसे बन्द कर देना, या तुम देख लेना, मै फ़िल्म लगाने लगा बीबी दुध के गिलास ले आई, फ़िर हम ने यह फ़िल्म देखी.

कुरबान फ़िल्म की कहानी बहुत कुछ कह गई, कहानी चलती तो आतंक्वाद के इर्द गिर्द ही है, लेकिन असल कहानी चलती है करीना कपुर के संग,बहुत ही खुल कर कहानी कार ने इस मै आज की आजाद लडकी को दिखाया है, जो सच मै सहारनिया है, लेकिन कुछ फ़ेसले बुजुर्गो की सलाह से भी लेने चाहिये, बस यही यह आजाद ख्याल लडकी थोडी गलती कर देती है, ओर अपनी जिन्दगी हमेशा के लिये बरबाद कर लेती है,

आधी फ़िल्म देखने के बाद मैने वीयर खोली ओर साथ साथ मै फ़िल्म देखता रहा, इस फ़िल्म ने हमे बांधे रखा, अगर आप चाहे तो इसे अपने बच्चो के संग जरुर देखे, या फ़िर बच्चो को राय दे कि इसे जरुर देखे, इस पर चर्चा भी कर सकते है, फ़िल्म खत्म हो उस से पहले मेरी वियर खत्म हो गई, तो बीबी से नयी वियर मंगवाई, जब फ़िल्म खत्म हुयी तो फ़िर बच्चो का ख्याल आया, बच्चो के मोबाईल पर भी बात नही हो रही थी, हम दोनो आपस मै इस फ़िल्म के बारे बाते करते रहे.

फ़िर इस नये साल मै एक दुसरे को बधाई देना ही भुल गये, मैने बीबी को नया साल शुभ बोला,फ़िर इस नये साल मै अपने जान पहचान वालो की बुराईयो की चर्चा करते रहे, हमे शायद अपनी बुराईयां नही दिखती, फ़िर बच्चो का ख्याल आये, बाहर बहुत धुंध हो गई थी बीबी ने पुछा बच्चो को पता है कि धुंध वाली लाईट केसे जगानी है, मैने कहां हां, फ़िर हम सोने का नाटक करते रहे, किसी तरह ३,३० बज गये तो नीचे कार की आवाज आई, तो जान मै जान आई.

एक बच्चे ने एक वीयर पी, तो दुसरे ने कोला पिया क्योकि उसने कार  जो चलानी थी, बच्चो के कपडो से सिगरेट की बहुत बद्बू आ रही थी, शायद अन्य बच्चो ने पी हो, मैने बीबी को बोला जब तुम बच्चो को गुड नाईट बोलो तो किस क्रो तो देखना किसी के मुंह से सिगरेट की बद्बू तो नही आ रही, बीबी ने बताया कि नही हमारे बच्चो ने सिगरेट नही पी, यानि अभी तक हमारे दिये संस्कार काम कर रहे है, लेकिन अगर बच्चे सिगरेट पीये तो हम समझाने के सिवा कर भी क्या सकते है?

चलिये अब बात यही खत्म करते है, आप सब के बच्चे अच्छे रहे, खुब पढे लिखे, ओर दुनिया कि बुराईयो से बचे
आप बातये आप लोगो ने नये साल का पहला दिन केसे बिताया

मैं कहता हूं कि आप अपनी भाषा में बोलें, अपनी भाषा में लिखें।उनको गरज होगी तो वे हमारी बात सुनेंगे। मैं अपनी बात अपनी भाषा में कहूंगा।*जिसको गरज होगी वह सुनेगा। आप इस प्रतिज्ञा के साथ काम करेंगे तो हिंदी भाषा का दर्जा बढ़ेगा। महात्मा गांधी अंग्रेजी का माध्यम भारतीयों की शिक्षा में सबसे बड़ा कठिन विघ्न है।...सभ्य संसार के किसी भी जन समुदाय की शिक्षा का माध्यम विदेशी भाषा नहीं है।"महामना मदनमोहन मालवीय