feedburner

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

हंसे अरे खुल कर हंसे

.

एक ताऊ ने भगवान का बहुत नाम लिया, तपस्या की ब्लांग जगत मै बहुत टिपण्णियां दान मै दी इन सब बातो से भगवान शिव बहुत खुश हुये, ओर वरदान देने ताऊ के पास पहुच गये, अब शिव जी को देख कर ताऊ बहुत खुश हुआ.
शिव जी बोले बई ताऊ तेरे नेक कामो से मै बहुत खुश हुआ, मांगो जो भी वरदान मंगना हो, अब ताऊ के कहा, हे भगवान अब इस उम्र मै क्या मांगु जाने दो, शिव बोले नही बेटा जो भी चाहो मांगो, ताऊ बोला, तो अच्छा अगर वरदन देने का इअतना ही शोक है तो बताओ मे केसे मरूंगा!!! शिव बोले ताऊ जी थोडे दिनो मे तुम्हे बुखार चढे गा, तब यमराज जी तुम्हारे सिरहाने खडे हो कर तुमहारे प्राण हर ले गे, फ़िर शिव भगवान चलेगये.
दो महीने बाद ताऊ को ताप चढ गया, तो ताऊ ने देखा कि अरे यमराज जी भी आ कर सिरहाने खडे हो गये है, तो ताऊ को शिव जी की बात याद आ गई, ओर झट से ताऊ ने अपनी साईड बदल ली, यमराज जी फ़िर दुसरी तरफ़ चलेगये, ताऊ ने फ़िर से अपनी साईट बदल ली, यमराज जी फ़िर दुसरी तरफ़ चलेगये, ओर यह खेल काफ़ी देर तक चलता रहा, अब घर वालो ने देखा तो सब ने सोचा बुढे को कोई भूत चढ गया है जो बार बार इधर उधर घुम रहा है अपनी चारपाई पर, सब ने मिल कर ताऊ को बांध दिया, यमराज जी ने अपना काम किया ओर चल पडे, रास्ते मे ताऊ से बोले अरे ताऊ बड सयाना बनाता था, आखिर पकड लिया ना,
ताऊ बोला अरे यमराज मै तेरे हाथ कभी ना आता वो तो मेरे घर वालो ने ऎसी तेशी कर दी मेरी, अब चुप चाप चल, वरना एक बार छोड के देख!!!!!
************************************

ताऊ ने तोप का लाईसंस लेने के लिये एक अरजी दी, तो लाईसेंस ओफ़िसर ने उन्हे बुला कर पुछा की आप इस तोप का कय करेगे ??
ताऊ बोला, जी मेने छोरी ( बॆटी) की शादी के वक्त १० बोरी चीनी की अर्जी दी थी बस एक मिली, इस लिये सोचा त्प की अर्जी दुंगा तो पिस्तोल तो मिल ही जायेगी.

***************************************
एक आदमी अपने दोस्त के घर आया, उस ने देखा , दोस्त की वीवी आंगंन मै बेठी है, ओर उस के पीछे एक बडा सा सांप खडा है, मेहमान दोस्त वही रूक गया, तो उस का दोस्त बोला अरे डरो मत यह सांप तुम्हे कुछ नही कहेगा, यह तो मेरी वीवी से थोडी जहर लेने आया है.
********************************************

एक आदमी ड्रा के पास गया ओर अपने बच्चे की दवा लेने, ड्रा ने देखा कि उस आदमी से तंबाखू की महक आ रही थी, ड्रा ने कहा,देखो तुम पान बीडी मत खाया ओर पीया करो इस से आदमी धीरे धीरे मरता है, उस आदमी ने कहा ड्रा साहब मुझे जल्दी कहां है
*********************************************
ताऊ शोले फ़िल्म देखने गया, अब धर्मेन्द ने एक सीन मै कहा बसंती इन कुत्तो के सामने मत नाचना !!! ताऊ को बहुत गुस्सा आया, बोला ओए जबान समभाल कर बोल, ओर इस नचनिया को अपने पास रख , अगली बर गाली दी तो सर फ़ोड दुंगा, ओर टिकट फ़ेक कर घर आ गया.
****************************************************
एक बार तिवारी सहाब जी एक पेट्रोल पम्प पर गये ओर बोले ओय एक रुपये का पेट्रोल डाल दो, अब पेट्रोल पम्प वाले को मजाक सूझा, ओर बोला तिवारी सहाब इतना सारा पेट्रोल डलवा कर कहा जाओगे, तिवारी सहाब जी बोले अरे हम तो युही खुला खर्च करते है.
*****************************************************

18 टिपण्णी:
gravatar
समयचक्र said...
7 June 2009 at 3:50 pm  

tau yamaraaj or bam bam bhoenaatha ot top adi . bhai anand aa gaya badhi ho prastuti ke liye raaj ji....

gravatar
डॉ. मनोज मिश्र said...
7 June 2009 at 4:01 pm  

vah -vah aanand aa gaya jee .

gravatar
Unknown said...
7 June 2009 at 4:09 pm  

ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha

gravatar
Alpana Verma said...
7 June 2009 at 4:47 pm  

aap ne bhi taau ji ko bakshna nahin hai!
aaj to sare jokes unhin ke naam hain...
sabhi jokes mazedaar hain.

gravatar
सुशील छौक्कर said...
7 June 2009 at 5:10 pm  

हा हा।

gravatar
dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } said...
7 June 2009 at 5:29 pm  

KULA KHRCH ............WAAH WAAH

gravatar
ताऊ रामपुरिया said...
7 June 2009 at 6:33 pm  

बहुत सही कहा जी..ताऊ को तो अपने लोग ही मरवाते हैं वर्ना ताऊ किसके वश मे आता है? यमराज भी दुर से ही नमस्ते करते हैं ताऊ को.:)

रामराम.

gravatar
सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी said...
7 June 2009 at 7:05 pm  

वाह ! ताऊ के क्या कहने...!!!

gravatar
परमजीत सिहँ बाली said...
7 June 2009 at 7:39 pm  

bahut badhiyaa!!

gravatar
Anil Pusadkar said...
7 June 2009 at 7:49 pm  

आनंद आ गया भाटिया जी।

gravatar
Udan Tashtari said...
8 June 2009 at 2:10 am  

ताऊ को धर्मेन्द्र पर गुस्सा आना नेचुरल है..सही किया ताऊ ने,


हाहा!! मजेदार!

gravatar
दिगम्बर नासवा said...
8 June 2009 at 8:22 am  

हंसी का खजाना है भाटिया जी............. मज़ा आ गया

gravatar
Sajal Ehsaas said...
8 June 2009 at 8:25 am  

Dharmendra waala bahut mast thaa...kisi standup me istemaal ho sakta hai ye aaram se :)

gravatar
admin said...
8 June 2009 at 12:38 pm  

वाकई हम तो खुल कर हंसे।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }

gravatar
Anonymous said...
8 June 2009 at 5:49 pm  

भाटिया जी ये ब्लॉग तो देर से खुलता है और स्क्रॉल करने में भी दिक्कत है

इसी ब्लॉग में मिली मुझे टिप्पणी की दिक्कत

gravatar
रंजन (Ranjan) said...
8 June 2009 at 5:50 pm  

ठीक तो है...

gravatar
Mamta Sharma said...
11 June 2009 at 11:37 am  

pa riwar ke sath baith kar hanse badhai|

gravatar
बालसुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायण said...
24 June 2009 at 8:02 pm  

पर ताऊ ने यमराज को चकमा कैसे दिया। यह हमारे लिए भी काम की जानकारी होती।

Post a Comment

Post a Comment

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये

टिप्पणी में परेशानी है तो यहां क्लिक करें..
मैं कहता हूं कि आप अपनी भाषा में बोलें, अपनी भाषा में लिखें।उनको गरज होगी तो वे हमारी बात सुनेंगे। मैं अपनी बात अपनी भाषा में कहूंगा।*जिसको गरज होगी वह सुनेगा। आप इस प्रतिज्ञा के साथ काम करेंगे तो हिंदी भाषा का दर्जा बढ़ेगा। महात्मा गांधी अंग्रेजी का माध्यम भारतीयों की शिक्षा में सबसे बड़ा कठिन विघ्न है।...सभ्य संसार के किसी भी जन समुदाय की शिक्षा का माध्यम विदेशी भाषा नहीं है।"महामना मदनमोहन मालवीय