मुस्कान
आज का विचार....
कभी कभी आप की एक मुस्कान, मरुस्थल में जल की बूंद जैसी लाभदायक सिद्ध हो सकती है.
कभी किसी दिन अपने गुस्से पर काबू कर के अपने किसी कर्मचारी,किसी दुखी, किसी गरीब को सिर्फ़ एक प्यारी मुस्कान दे कर दो देखॊ.....
आज यह सुंदर विचार मेरे नये लेपटाप की पहली पोस्ट बना, मेरे बच्चो ने सब से पहले इसे हिन्दी मै काम करने के लिये सेट किया
Thursday, October 29, 2009 | 25 Comments
दान
आज का विचार...
दुसरो को खुशी देना सर्वोत्तम दान है
एक बार आप भी बिना लालच मे किसी को यह दान देके देखे
Saturday, October 24, 2009 | 19 Comments
ब्लड टेस्ट
एक पठान शीशा मे अपनी शकल देख कर बोला... ओये खोचे इस को कही देखा है ??
*************************************
एक बार समीर जी ताऊ से मिलने गये ? समीर जी ने देखा कि ताऊ के पास मोबईल की बहुत सारी बेटरियां पडी थी?
समीर जी ने हेरान हो कर पूछा भाई ताऊ इतनी सारी बेटरी ले कर कया करते हो ...
ताऊ ने कहा समीर जी मै तो इस मोबाईल से तंग आ गया हूं, इस का लाभ तो बहुत है लेकिन शाम को रोजाना इस पर लिखा आता है.....बेटरी लॊ... तो मै बाजार से नयी बेटरी खरीद लेता हुं.
**********************************************
एक बार एक अनामी एक किताब मै ब्लड (खुन ) के बारे पढ रहा था, जब उस की बीबी ने उसे पुछा जी यह क्या पढ रहे हो? अनामी बोला,अनामिका जी आज मुझे डाकटर ने कहा है कि कल तुम्हारा ब्लड टेस्ट है, बस उस की तेयारी कर रहा हुं.
*******************************************************************
Thursday, October 22, 2009 | 13 Comments
छोटा सा विचार
आज का विचार...
बेकार ओर व्यर्थ कार्य जीवन को थका देता है, रचनात्मक कार्य सुख ऒर तेजस्विता बढा देता है.
Thursday, October 15, 2009 | 18 Comments
नर्स ओर बच्चा
एक बच्चा पेदा होते ही नर्स से पुछता है?
लाईट आ रही है?
नर्स.. नही तो !!
बच्चा ओह नो फ़िर भारत मै दोवारा
**************************************
पठान ..मुझे १५ दिन की छुट्टी चाहिये ?
मालिक..१५ दिन की छुट्टी क्यो चाहिये ?
पठान.. मेरे चाचा की लडकी की शादी है,
मालिक.. अरे चाचा की लडकी की शादी मै १५ दिन की छुट्टी ?
पठान..शरमा कर, जी चाचा की लडकी की शादी जो मुझ से हो रही है ना.
*******************************************
टीचर... जो दुसरो को अपनी बात ना समझा सके... वो गधा होता है.
विद्धारथी.. मास्टर जी मै समझा नही ??
***************************************************************
ताऊ जब छोटा था एक दिन स्कुल मे...
ताऊ .. मिस मिस मै आप को केसा लगता हुं?
टीचर... अरे बहुत प्यारे लगते हो तुम तो...
ताऊ... तो फ़िर आज शाम को मै अपनी अम्मा ओर बाबु को आप के घर भेजूं?
टीचर... अरे कयूं?
ताऊ... ताकि वो हमारी बात आगे चलाये...
टीचर... अरे यह क्या बकवास कर रहे हो?
ताऊ.... मिस मिस वो तो टुयशन पढाने के लिये ना.....
**************************************************
गाईड... आप सभी का स्वागत है, यह निआगरा फ़ाल है,दुनिया का सब से ऊंचा वाटर फ़ाल.
इस की आवाज इतनी है कि अगर यह से २० हवाई जहाज एक साथ गुजरे तो भी आप को उन हवाई जहाजो की आवाज सुनाई नही देगी? अब कृप्या आप निअगारा फ़ाल की आवाज सुने मै लेडिज से विनीत करता हुं थोडी देर शान्ति का दान दे ताकि आप निआगारा फ़ाल की आवाज सुन सके....
**************************************************
टीचर... तुम बहुत बतमीज हो गये हो ... बोलो तुम्हे क्या सजा दुं??
बालक... टीचर वो जो दुसरी लाईन मे तीसरे ना० पर लडकी बेठी है उस के साथ मुझे कलास से बाहर निकाल दो
***************************************************
टीचर... अच्छा बच्चो अब इस लाईन की अग्रेजी मै अनुवाद कर के बाताओ
वो गया ओर ऎसा गया कि चला ही गया........
रामू तुम बताओ..
रामू... जी टीचर डरते डरते... He went....ओर ऎसा went.....कि went हि... went
**********************************************************
ओर अन्त मै..
पत्नि यानि WIFE शव्द केसे बना?
पत्नि... जो रहे पति से तनी, उसे कहते है पत्नि.
Wife...
W= Without
I=Information
F=Fighting
E=Every time
Tuesday, October 13, 2009 | 26 Comments
विचार
आज का विचार....
मनोविकारो पर विजय प्राप्त करना ही आत्मा की सच्ची स्वतन्त्रता है.
Saturday, October 10, 2009 | 15 Comments
कुछ कुछ होता है जी
पहचान
जो लोग हमेशा हंसते रहते है, उन्हे हिन्दी मै हंस मुख कहते है.
जिस आदमी का हंसना बन्द हो उसे आग्रेजी मै HUS BAND कहते है.
******************************************
बेटा, पापा मुझे मोटर साईकिल ले कर दो ना.....
ताऊ, बेटा भगवान ने तुझे दो टांगे किस लिये दी है?
बेटा, पापा पापा एक गियर लगाने के लिये, दुसरी ब्रेक लगाने के लिये
*****************************************
करवा चोथ...
एक आधुनिक नारी ने गलती से करवा चोथ का वर्त रख लिया, ओर सुबह सुबह १० बजे अपने पति को बोली बाहर देख कर आओ चांद निकला कि नही, पति भी मेरी तरह से सीधा साधा था, देख कर आया ओर बोला अभी नही, १२ बजे फ़िर बीबी बोली अजी अब देख कर आओ चांद निकला कि नही, पति फ़िर बाहर गया, लेकिन चांद कहां, फ़िर दो बजे पति को भेजा... चार बजे जब पति ने मना किया कि अभी तक चांद नही निकला तो बीबी बोली लगता है आज लगता है आज चांद कि जगह मेरे प्राण ही निकलेगे....
***************************************
बीबी अपने पति से बोली .. जी अब आप ने मेरा घूघट पहली बार उठाया तो आप को केसा लगा था ?
पति.. अगर मुझे हनुमान चालीसा याद ना होता तो कसम से मै मर ही जाता
*****************************************
वो कोन सी जगह है जहां नारियां काम नही करती ? ताऊ ने अपने छोरे से पुछा
छोरा , बापू वो तो फ़ायर बिग्रेड है जी.
ताऊ, उदाहरण दे केसे?
छोरा, बापू लुगाई आग लगान का काम करती है, बुझान का नही.
*********************************************
जज, अपराधी से... तुम आज तीसरी बार आदालत मै आ रहे हो, क्या तुम्हे शर्म नही आती?
अपराधी... जज साहब आप रोजाना अदालत मै आते हो , क्या आप को शर्म आती है?
Thursday, October 08, 2009 | 29 Comments
विचार
आज का विचार....
जो सदा प्रसन्न रहता है,उस के अन्दर आलस्य नही हो सकता, आलस्य सब से बडा दुर्गुण है.
Wednesday, October 07, 2009 | 20 Comments
आज का विचार
आज का विचार...
समस्यां चाहे कैसी भी हों, परन्तु इन से घबराइये नही, बल्कि इन्हें परीक्षा समझ कर पास कीजिये.
Sunday, October 04, 2009 | 23 Comments
विचार
नमस्ते.
अगर आप सदा स्वयं की दूसरो के साथ तुलना करते रहते है, तो आप अवश्य ही अहंकार अथवा ईषर्य़ा के शिकार हो जायेंगें
Friday, October 02, 2009 | 12 Comments
विचार
नमस्कार आप सभी को , आज मुझे एक पुराना केलेंडर मिला, पुराना था तो फ़ेंकने वाले ने सोचा कि इसे फ़ेंक दे तभी मेरी नजर उस केलंडर पर पडी, ओर उस पर अंकित विचार मुझे बहुत अच्छे लगे, सो मेने उन से वो केलेंडर मांग लिया, ओर अब रोजाना उस पुराने केलेंडर मे से एक एक विचार आप लोगो के लिये यहां प्रकाशित किया करुंगा,
ओर अगर आप को पसंद आये तो जरुर बताये....
आज का विचार...
अच्छी पुस्तकें अच्छे साथी की तरह हैं,अशलील साहित्य हमारे मन को दूषित करता है,तथा हमे गलत रास्ते की ऒर ले जाता है.
धन्यवाद
Thursday, October 01, 2009 | 21 Comments