feedburner

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

अगर मेरे साथ लेडिज ना होती

.

अभी अभी टी २० (T 20) का मेच हारने के बाद....
धोनी की मां ने कहा बेटा जा बाजार से मुझे दही ला दे,
धोनी ने सोचा अगर मै ऎसे बाजार गय तो लोग मुझे मारेगे?
ओर धोनी एक बुरका पहन कर दही लेने बाजार चला गया..
अभी धोनी बाजार मै पहुचा ही था कि उसे एक अन्य बुरके वाली ओरत की आवाज आई
तुम धोनी ही हो ना ? धोनी ने डर कर कहा नही तो...
उधर से आवाज आई डरो नही, मै युवराज हुं
******************************************************************
शेतान लोगो को काम बता रहा है...
जेक .. तुम अमेरिका मै जा कर अपना काम करो,
जुली .. तुम जर्मन मे जा कर अपना काम करो.
पीटर .. त्म जा कर भारत मै अपना काम करो..
बीच मे ही जेक शेतान से बोला... लेकिन पाकिस्तान किस को भेजना है ?
शेतान किसी को नही, वहां सरदारी तुम सब का काम बाखुबी कर रहा है.
***********************************************************************
अलबेला जी लखनउ के एक बडॆ होटल मे ठहरे, रात को शो कर के आये तो भुख से बुरा हाल था.
नीचे हाल मै गये ओर वेटर को मुर्गे का आर्डर दिया...
वेटर ... सर कोन सा मुर्गा लेगे.. ईटालियन, चाईनीस,फ़्रेंच या फ़िर स्पेनिश ?
अलबेला साहब, अबे कोई सा भी ले आ मेने कोन सा उस से बात करनी है
***********************************************************************************
बात बहुत पुरानी है.
एक बार ताऊ अपनी बकरी ले कर बस मै चढ गया.
अब लोगो ने काफ़ी समझाया, लेकिन ताऊ नही समझा, तो लोगो ने बहुत पीटा...
ओर ताऊ को नीचे उतार दिया, ताऊ बोला ओए आज बच गये अगर मेरे साथ लेडिज ना होती तो आज तुम सब की खेर नही थी, तो तुम्हे बताता.
**************************************************************************

जी यह नींद की गोलिया आप के लिये है

.

पति... तुम मेरी जिन्दगी हो !!
पत्नि.... अच्छा ओर क्या ?
पति.... चुप.
पत्नि..... ओर क्या बोलो ना ?
पति......फ़िर भी चुप
पत्नि..... ओर भी जोर से चीखी बोलो ओर क्या ?
पति...... ओर लानत है ऎसी जिन्दगी पर
******************************************************
एक आदमी अपने आप को ही खत लिख कर पोस्ट किया, दोस्तो ने पुछा कि क्या लिखा है ?
आदमी बोला पता नही अभी मुझे मिला थोडे ही है.
****************************************************
ताऊ दसवी के पेपर देने गया, ओर पेपर देख कर बहुत परेशान सा दिखा, टीचर ने पुछा बेटा पेपर कठीन लगा कया ? ताऊ बोला नही जी, टिचर ने पुछा फ़िर परेशान क्यू हो बेटा ? ताऊ बोला जी समझ मै नही आ रहा इस सवाल का जबाब कोन सी पर्ची मै है...
*********************************************************
एक आदमी बहुत बिमार पड गया, ओर डाकटर को घर बुलाया गया....
डाकटर ने सारा चेक अप किया, ओर उस आदमी की वीवी से बोला देखिये मेने सब चेक अप कर लिया है आप के पति को सख्त आराम की जरुरत है मेने यह नींद की गोलिया लिख दी है, आप दुकान से मंगवा ले. उस आदमी की वीवी बीच मै ही बोल पडी... लेकिन डाकटर साहब यह गोली देनी केसे है?
डाकटर साहब... जी यह नींद की गोलिया आप के लिये है

पत्नि के लिये चाहिये ? या कोई अच्छा सा दिखाऊ ??

.

आईये थोडा मुस्कुरा ले भाई , आप की मुस्कुराहट ही तो चाहिये हमे:)
*****************************************************
पत्नि.... मैने ना आप के जन्म दिन पर इतनी महंगी चीज ली है ना ! बस आप देखते रह जाओगे ?
पति... शुक्र तुम्हे मेरा भी ख्याल आया, अच्छा ! दिखाओ ?
पत्नि... थोडी देर ठहरो मै पहन कर आई.
**********************************************************
एक पंजाबी के घर मै डाकू घुस आये, ओर पिस्तोल कनपटी पर रख कर बोले, ओये... बता सोना कहा है ?
पंजाबी... अजी बहुत बडा घर है... जहां चाहो सो जाओ.
*************************************************************
अभी अलबेला जी लखनऊ गये तो ताऊ ने कहां कि अलबेला जी आप एक सुंदर सा आईना फ़रेम वाला मेरे लिये लाना जिस मै मै अपनी मुंछो वाली शकल देख सकूं, अब अलबेला जी ने चार दिन दिन के बाद ताऊ जी को फ़ोन किया कि ताऊ यहां मेने बहुत से आईने देखे, सभी मे मुझे अपनी ही शकल दिखती है, जिस मे आप की शकल दिखे ऎसा एक भी आईना नही मिला
***********************************************
एक सरदार जी सोचते रहे सोचते रहे.... ओर सोचते सोचते बुढे हो गये कि यार मेरे दो भाई है.... ओर मेरी बहिन के तीन भाई केसे हुये....... ओर एक दिन मर गये
********************************************************
स्कुल मै अग्रेजी के मास्टर जी ने कहा कि आप किसी भी शव्द को जब दस बार बोलो गे तो वो हमेशा के लिये तुम्हारा हो जायेगा.
अनिता नाम की लडकी ने झट कहना शुरु कर दिया.... आकाश आकाश....
*********************************************************
एक आदमी रेडीमेट कपडो की दुकान पर गया !!
ग्राहक मुझे एक लेडिज सुट खरीदना है..?
दुकान दार.....
*
*
*
*
*
पत्नि के लिये चाहिये ? या कोई अच्छा सा दिखाऊ ??

मैं कहता हूं कि आप अपनी भाषा में बोलें, अपनी भाषा में लिखें।उनको गरज होगी तो वे हमारी बात सुनेंगे। मैं अपनी बात अपनी भाषा में कहूंगा।*जिसको गरज होगी वह सुनेगा। आप इस प्रतिज्ञा के साथ काम करेंगे तो हिंदी भाषा का दर्जा बढ़ेगा। महात्मा गांधी अंग्रेजी का माध्यम भारतीयों की शिक्षा में सबसे बड़ा कठिन विघ्न है।...सभ्य संसार के किसी भी जन समुदाय की शिक्षा का माध्यम विदेशी भाषा नहीं है।"महामना मदनमोहन मालवीय