डर लगा रहता है.....
बीबी सुनो जी... जब भी आप काम के सिलसिले मै बाहर जाते हो तो मुझे डर लगा रहता है!!!!
मियां.... अजी घबराओ मत, आईंदा मै जल्द घर आ जाया करुंगा !!!
बीबी.... जी इसी बात का तो डर रहता है!!!!!!!!!!!!!
************************************************
बीबी.... तुम मोटे हो गये हो जी.
मियां... तुम भी तो मोटी हो गई हो,
बीबी... अरे मै तो मां बनाने वाली हुं.
मियां... अरे मै भी तो बाप बनाने वाला हुं ना.
**********************************************
जज एक ऒरत से.... शाबास आप ने डाकू कॊ बहुत मारा इस लिये पकडा गया!!
ऒरत जज से.... मुझे क्या पता था यह डाकू है, मुझे तो लगा कि मेरा पति आज फ़िर पी कर आया है.
*****************************************************************************
बीबी.... आप जब whisky पीते है तो मुझे डार्लिंग कहते है, ओर जब देशी पीते है तो मुझे पारो कहते हो..... आज मुयी कोन सी पी है जो आज मुझे चुडेल कह रहे हो???
पति.... आज मैने नशा नही किया, होश मै हुं!!!!
*******************************************************
पति पत्नी कही जा रहे थे, रास्ते मै एक गधा मिला, बीबी ने कहा अजी आप के रिश्ते दार खडे है... पांव नही छुओगे?
पति... पेर की तरफ़ झुक कर पाये लागू ससुर जी..........
*********************************************************
टेलीफ़ोन की घंटी बजती है... पति... बीबी ... सुनो मेरे लिये हो तो कहाना मै घर पर नही हुं.
बीबी फ़ोन उठाती है, ऊधर से आवाज सुन कर ...... वो घर पर है आज...
पति को गुस्सा आता है, मैने कहा था कहना मै घर पर नही हुं.
अजी वो मेरे लिये फ़ोन था........
****************************************
Thursday, April 22, 2010 | 17 Comments
मासूम बीबी.....
एक दंपत्ति की शादी को साठ वर्ष हो चुके थे। उनकी आपसी समझ इतनी अच्छी थी कि इन साठ वर्षों में उनमें कभी झगड़ा तक नहीं हुआ। वे एक दूजे से कभी कुछ भी छिपाते नहीं थे। हां, पत्नी के पास उसके मायके से लाया हुआ एक डब्बा था जो उसने अपने पति के सामने कभी खोला नहीं था। उस डब्बे में क्या है वह नहीं जानता था। कभी उसने जानने की कोशिश भी की तो पत्नी ने यह कह कर टाल दिया कि सही समय आने पर बता दूंगी।
Wednesday, April 21, 2010 | 23 Comments
एक काली काली कविता
एक था काला
हद से काला
कालो का राजा
नम्बर वन काला
स्याह काला
चार अफ़्रीकनो
से भी काला
कोआ भी
देख
शरमा जाये
कोयल
दीदी भी
नजरे
चुराये
बगाली काला
जादू भी
काम
ना आये
लुक(तार कोल)
कोयले
भी जिस के गुण गाण
करे
जो भी
इस काले महा राज
के दर्शन
कर ले
उसे रात मै भी
दिखे
एक दिन
यह
कालो का
सरताज
गया एक
दुकान पर
बोला??
भाई मुझेदेदो
एक पकेट
पुरे का पुरा
फ़ेयर एण्ड लवली का
दुकान दार
इस काले
को देख
भुला सारे काम
ओर मना कर दिया
नही है जी
यार ऎसी ही कोई ओर
क्रीम दे दो
दुकान दार
ने मुडी
हिलाई
यार
किसी
भी कम्पनी
की चलेगी
लेकिन
दुकान दार ने साफ़
मना कर
दिया
फ़िर यह
कालू
बोला
भाई
चैरी ब्ळोसम तो होगी??
तो वो ही देदो
कम से कम
चमक तो बनी
रहेगी
Sunday, April 18, 2010 | 15 Comments