पंजाबियो की हो गई वल्ले वल्ले, यकीन ना हो तो खुद ही देख लो
अजी आज मटर गस्ती करते करते यह विडियो हाथ लगा, मुझे तो बहुत अच्छा लगा, अगर आप को थोडी बहुत पंजाबी समझ आती है तो आप को बहुत मजा आयेगा देखिये इसे जरुर....
Sunday, September 20, 2009 | 14 Comments
प्यार से कहो तो अपनी जान भी दे दुं
एक आदमी डाकटर से.. ड्रा साहब आप मुझे कह रहे थे कि रोज सुबह सबेरे कोई गेम खेलने से सेहत ठीक रहती है? लेकिन मुझे ६ महीने हो गये गेम खेलते... लेकिन कोई फ़र्क नही पडा ?
ड्रा.. उस आदमी से... अच्छा आप कोन सी गेम खेलते है ?
आदमी...जी मै रोजाना अपने लेपटाप पर बहुत सी अलग अलग गेम खेलता हुं.
***********************************************************************
मच्छर का बच्चा जब पहली बार उड कर वापिस मां के पास आया तो...
मां ने पुछा बेटा केसा लगा तुम्हे उड कर ?
बच्चा बोला... मां मां बहुत अच्छा लगा, ओर सारे आदमी मुझे देख कर तालियां बजा रहे थे.
************************************************************************
एक आदमी दुसरे से.... यार मै बचपन मै बहुत ताकतवर था ?
दुसरा आदमी... वो केसे ?
पहला आदमी... यार मेरी मां कहती है जब मै रोता था ना तो सारा घर सर पै उठा लेता था
*************************************************************************
रामप्यारी एक बार राम दुलारे चुहे को पकड रही थी, ओर राम दुलारा भाग रहा था, बचने के लिये.
जब दोनो भागते भागते थक गये , ओर अब राम दुलारे से भागने की हिम्मत नही थी, तो राम दुलारा
चुहा बडे स्टाईल से खडा हो गया ओर बोला..
हाय बिल्लो रानी... प्यार से कहो तो अपनी जान भी दे दुं
*******************************************************************
ताऊ का लाडला छोरा..
याहू......
पेपर की सारी तेयारी होगी बापू,
ताऊ बहुत खुश. अच्छा बेटा कुछ रह तो नही गया एक बार देख ले फ़िर से ?
छोरा..
पेंसिल
फ़ुटा
रबर
प्रकार
पेन
स्याही
सब तेयारी है बापू.
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
पढना बाकी है
**************************************************************
एक बेवकुफ़ दुसरे से यार यह हबाई जहाज इतना बडा होता है, इसे रंग केसे करते होगे?
दुसरा वेबकुफ़... यार तु सच मै बहुत बडा वेबकुफ़ है, जब जहाज उपर जाता है ना तो बहुत छोटा हो जाता है, बस तब इस पर रंग कर देते है
**********************************************************
दो सरदार (भाई) बच्चे एक ही कलास मै पढते थे, एक दिन टिचर ने उन से पेपर के लिये फ़ार्म भरवाये, ओर फ़ीस जमा करवाई, फ़ार्म देख कर टीचर को बहुत गुस्सा आया ओर दोनो को बुला कर पुछा ? ओये दोनो ने पिता का नाम अलग अलग क्यो भरा है? तो एक बच्चा बोला टिचर टिचर फ़िर आप मारे गे की हम ने एक दुसरे की नकल की है.
Tuesday, September 15, 2009 | 15 Comments
ओए मेने सिम बदल लिया
एक आदमी घनी रात गये सुनसान रास्ते पर जा रहा था, तभी झाडियो के पीछे से एक चुडेल आई ओर अजीब सी हरकते करके उस आदमी को डराने लगी, आदमी बेबाक आगे बढता गया, आखिर चुडेल थक गई ओर उस आदमी से बोली हा हा हा.... मे चुडेल हुं, आदमी बोला जानता हुं,चुडेल थोडी हेरान हुयी ओर बोली ऎ मानव तुझे मेरे से डर नही लगता, आदमी बोला नही, क्योकि तेरी एक बहन ने मेरे साथ जो शादी कर रखी है
***************************************************************
एक सरदार अपने दोस्त से... यार कल मेने एक अमेरिकन फ़िल्म देखी ?
दोस्त अच्छा ?
पहला सरदार... यार पता नही केसे यह गोरे ९० मिन्ट तक उसे देखते है, मै तो बोर हो गया , ना कोई आवाज, ना कोई चित्र ?
दोस्त...... अच्छा... कुछ सोच के यार उस फ़िल्म का नाम क्या था ?
पहला सरदार... NO DISC INSERTED ( डिस्क अन्दर नही है)
****************************************************************************
कस्तुरी लाल , बनबारी लाल को एक दिन गली मै मिल जाता है. तो....
कस्तुरी लाल... बनबारी लाल जी देखिये आप का बेटा रोजाना मेरी नकल करता है, जेसे मै चलता हुं, ओर जो भी मै करता हुं वो सब वेसा हि करता है.
बनबारी लाल जी...कस्तुरी लाल जी आप बेफ़िक्र रहे मै उसे आज ही समझा दुंगा कि.... वो बेवकुफ़ो वाली हरकते ना करे
**************************************************
एक आदमी रात को दो बजे उठा ओर नहा धो कर पुजा पाठ करने लग गया..... काफ़ी देर तक वो भगवान का नाम जपता रहा..... फ़िर बोला है भगवान देख सारी दुनिया सो रही है... ओर मै तेरी पुजा मै लगा हुं.... तभी साथ वाली चारपाई से आवाज आई, अबे पुजा कर हमारी शिकायत मत कर
***********************************************************
भिखारी, ताऊ से आप के पडोसी ने मुझे भरपेट खाना खिलाया है, आप भी कुछ दे ?
ताऊ अंदर से जमाल घोटे की पुडिया ले आया ओर उसे दे दी
****************************************************************************
कोई सरदार को मोबाईल पर बार बार तंग कर रहा था , तंग आ कर सरदार जी ने सिम बदल लिया, ओर उस आदमी को फ़ोन करके बताया, ओए मेने सिम बदल लिया, अब तेरा बाप भी मुझे तंग नही कर सकता
Saturday, September 05, 2009 | 24 Comments