feedburner

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

तुझे पा लिया……(सत्यम शिवम)

.

तुमको कभी ऐसे पाऊँगा,
तुझमे ही मै खो जाऊँगा,
मर जाऊँगा,मिट जाऊँगा,
पर अब जुदा हो ना पाऊँगा।
मन के घनघोर बादलों पे,
जैसे छायी हो रात की कालिमा,
वैसे ही मै तुझमे समा के,
खुद को करुँगा लालिमा।

मेरी आत्मा,परमात्मा से,
मिल के जो सुख पायेगी,
मै कैसे कहूँ,क्या नाम दूँ,
शब्दों में कैसे व्यक्त करुँ?

उस मधुर मिलन की कामना।

जो बीत गया उसे भूल कर,
अंदर की आँख को खोल कर,
मन के दीपक की ज्योत जला,
तेरे चरणों में मन को लगा।

चाहूँगा मै तुझे ऐसे प्रभु,
जैसे मौत की शय्या पे पड़ा,
कोई चाहता हो जीने की लालसा।

चाहत मेरी ऐसे पूर्ण हो,
मधुबन में जैसे कोई जीर्ण हो,
हो लालसा मद्भाल की,
हो कामना बस प्यार की,
मधुशाला में भी जो रहे,
बन के प्याले की मद्लालसा।

अब तु रहेगा,मै रहूँगा,
और बस चाहत रहेगी,
तेरे साथ मै,मेरे पास तु,
बन के ख्वाहिश बस साथ चलेगी।

तु नैनों में बस जायेगा,
हर जगह तु ही नजर आयेगा,
हिन्दू भी तु,मुसलिम भी तु,
इसा भी तु कहलायेगा।

राजा भी तु,प्रजा भी तु,
शासित भी तु,शासक भी तु,
सुख दुख का सारा खेल तु,
सब भेदभाव मिट जायेगा।

मन स्वच्छंद उड़ता हुआ,
तब अपनी मँजील पायेगा।

सब को भूला,तु जो मिला,
बस तुझमे ही अब नेह लगा,
सब कष्ट मेरे अब मिट रहे,
जैसे पा लिया हो अमृत की थालसा।

तु साथ है,अब क्या प्यास है,
तु पास है,ये मेरी साँस है,
अब मै रहूँ तुझमे कहूँ,
तुझे पा लिया,तुझे पा लिया,
तुझको तो अब मै पा लिया। 

10 टिपण्णी:
gravatar
निर्मला कपिला said...
18 February 2011 at 6:03 am  

जो बीत गया उसे भूल कर,
अंदर की आँख को खोल कर,
मन के दीपक की ज्योत जला,
तेरे चरणों में मन को लगा।

बहुत सुन्दर सार्थक सन्देश दिया है सत्यम जी ने। धन्यवाद।

gravatar
प्रवीण पाण्डेय said...
18 February 2011 at 7:18 am  

पूर्ण समर्पणीय आनन्द।

gravatar
राज भाटिय़ा said...
18 February 2011 at 7:55 am  

वाह जी एक बहुत सुंदर ओर पुर्णतया समर्पित रचना, धन्यवाद

gravatar
डॉ. मनोज मिश्र said...
18 February 2011 at 2:22 pm  

सब को भूला,तु जो मिला,
बस तुझमे ही अब नेह लगा,
सब कष्ट मेरे अब मिट रहे,
जैसे पा लिया हो अमृत की थालसा।

बहुत सुंदर.

gravatar
अजय कुमार said...
19 February 2011 at 6:09 am  

सार्थक संदेश ,बधाई

gravatar
Patali-The-Village said...
21 February 2011 at 3:04 am  

पूर्ण समर्पणीय आनन्द। धन्यवाद|

gravatar
दिगम्बर नासवा said...
21 February 2011 at 7:06 am  

राजा भी तु,प्रजा भी तु,
शासित भी तु,शासक भी तु,
सुख दुख का सारा खेल तु,
सब भेदभाव मिट जायेगा।

Sundar abhivyakti hai ... Uski sharan mein jaane se sab kuch apne aap hi mil jaata hai ...

gravatar
ज्योति सिंह said...
24 February 2011 at 6:27 pm  

जो बीत गया उसे भूल कर,
अंदर की आँख को खोल कर,
मन के दीपक की ज्योत जला,
तेरे चरणों में मन को लगा।
bahut sundar man ko chhoo gayi .

gravatar
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...
6 June 2012 at 3:10 am  

शायद आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा आज बुधवार के चर्चा मंच पर भी हो!
सूचनार्थ

gravatar
Unknown said...
3 November 2016 at 4:08 am  

Site 1 - दोस्त की बीवी

Site 2 - डॉली और कोचिंग टीचर

Site 3 - कामवाली की चुदाई

Site 4 - नाटक में चुदाई

Site 5 - स्वीटी की चुदाई

Site 6 - कजिन के मुहं में लंड डाला

Post a Comment

Post a Comment

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये

टिप्पणी में परेशानी है तो यहां क्लिक करें..
मैं कहता हूं कि आप अपनी भाषा में बोलें, अपनी भाषा में लिखें।उनको गरज होगी तो वे हमारी बात सुनेंगे। मैं अपनी बात अपनी भाषा में कहूंगा।*जिसको गरज होगी वह सुनेगा। आप इस प्रतिज्ञा के साथ काम करेंगे तो हिंदी भाषा का दर्जा बढ़ेगा। महात्मा गांधी अंग्रेजी का माध्यम भारतीयों की शिक्षा में सबसे बड़ा कठिन विघ्न है।...सभ्य संसार के किसी भी जन समुदाय की शिक्षा का माध्यम विदेशी भाषा नहीं है।"महामना मदनमोहन मालवीय