feedburner

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

पंगा दिवस,Pangaa Diwas राज भाटिया

.

 आज यानि १५/१२/१० को पंगा दिवस की आप सब को बहुत बहुत बधाई,

अरे बाबा आप सब विदेशियो के हर तरह के त्योहार मनाते हे हर दिवस मनाते हे, फ़िर हमारा दिया यह दिवस क्यो नही मनाते, भारत की छोडॊ, आप खुद ही देख  लो इस ब्लांग जगत मे ही कितने पंगे ओर कितनी पंगिया हे, जब तक यह सब हे तब तक कोई भी इस ब्लांग जगत मे बोर नही हो सकता,कोन किस की टांग खीचता हे, कॊन किस की तारीफ़ करता हे, कोन किस से प्यार करता हे, कोन किस से रिश्ता कायम करता हे यह सब खबरे आप को इन पंगे ओर पंगियो से मिल सकती हे, पहले गली मोहल्लो मे एक दो चुगल खोर होते थे, जो छोटी सी बात को लाग लपेट के ओर आग मे घी का काम कर के उसे दुसरो को चुगली के तोर पर किया करते थे, ओर आज  हम ने तरक्की कर ली इस लिये, अब हम चुगली भी नेट से ओर इंट्र्नेट से ओर ईंट्रनेशनल स्तर पर करेगे, कोई कितनी भी लानते मार ले,

भाई कही चार अदामी प्यार से बेठे तो इन्हे चुभते हे, कोई किसी को न्योता दे खाने का ओर वो भी बिना मतलब तो इन्हे चुभता हे जी, वेसे तो इन् के बाप का कुछ नही जाता, बस इन्हे खुजली की बिमारी हे, कोई हंस पडा तो इन्हे खुजली, कॊई अपने घर पर खुश तो इन्हे खुजली, कही चार ब्लांगर मिल बेठे तो इन्हे खुजली, ब्लांग मिलन हो तो इन्हे खुजली, मियां बीबी खुश तो इन्हे खुजली, नर नारी को या नारी नर को इज्जत दे तो इन्हे खुजली..... पता नही यह खुजली की बिमारी इन्हे कब से लग गई, इस के लक्षण बढते ही जाते हे, कई लोगो ने इलाज भी किया लेकिन यह खुजली ठीक ही नही होती, वेसे कभी कभार इन की खुजली शांत हो जाती हे.

इस लिये इन की इस खुजली से बचने के लिये आज से हम खुजली दिवस तो नही, हा पंगा/ पंगी दिवस मनाना शुरु करते हे, तो सज्जनो ओर सज्जनी... अरे अरे यह फ़िर पंगा, तो माता बहनो ओर प्यारे भाईयो ओर बच्चो आज से हम हर साल इस दिन १५/१२ को पंगा दिवस को जरुर मनायेगे, ता कि विश्व के सारे पंगा लेने वाले पंगा ओर पंगी हम सब से हमेशा खुश रहे ओर हमे माफ़ करे .

11 टिपण्णी:
gravatar
सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी said...
15 December 2010 at 4:41 pm  

बहुत मजेदार प्रस्ताव है। लेकिन एक छोटी सी सलाह देता हूँ। पंगा को पुल्लिंग ही रहने दें। इसे करने वाला पुरुष हो या स्त्री हो; होता तो यह पंगा ही है (पंगी नहीं) और करने वाला और वाली दोनो ‘पंगेबाज’। इस मामले में जेंडर इक्वलिटी कुछ ऐसी ही है। :)

gravatar
Anonymous said...
15 December 2010 at 5:10 pm  

यस 'चलो पंगा दिवस मना ही लेते हैं. मैंने अपने आपको हमेशा इससे दूर रखा किन्तु कोई सिर पर आ ही पड़े तो..???????
पंगा हो ही जाने दीजिए.'उन'लोगों के जीने का सहारा,आसरा हम कयों छीने.युम हमें जिसने पंगा लेने पर मजबूर किया वो फिर हमारा नाम नही भूल पाया.उसकी वो हालत कर दी मैंने कि शायद वो मुझे सपनों में देख ले तो भी उठ बैठे.पर.....वो हमारे सब्र की अंतिम 'स्टेज' होती है.और ये मेरी आदत सब जानते हैं .कहती भी हूँ 'मैं उतनी अच्छी नही जितना आप लोग मुझे समझ बैठते हैं.'
हा हा हा क्या करूं?
ऐसिच हूँ मैं सचमुच
तो.....पंगा-दिवस जिंदाबाद

gravatar
प्रवीण पाण्डेय said...
15 December 2010 at 6:34 pm  

बिल्कुल मनाना चाहिये, चाहे छोटा हो या बड़ा पर पंगा अवश्य होना चाहिये।

gravatar
Anonymous said...
16 December 2010 at 6:04 am  

स्मरण कराने के लिए-
आपको भी बहुत-बहुत बधाई!

gravatar
Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार said...
16 December 2010 at 6:15 am  

राज भाटिया जी
नमस्कार !

प्रस्ताव बहुत अच्छा है, पूर्ण सहमति है हमारी भी ।


पंगा दिवस की शुभकामनाएं



- राजेन्द्र स्वर्णकार

gravatar
दिगम्बर नासवा said...
16 December 2010 at 7:44 am  

भाटिया जी ... देरी से ही सही पर पंगा दिवस की बहुत बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ ....
आज से निश्चय करते हैं की हर किसी से पंगा लेंगे .... आमीन ...

gravatar
निर्मला कपिला said...
16 December 2010 at 2:11 pm  

अ गये हम भी पंगेबाज। जरूर मनायेंगे। बधाईयाँ।

gravatar
गगन शर्मा, कुछ अलग सा said...
16 December 2010 at 3:58 pm  

पंगा दिवस :-)

gravatar
ज्ञानचंद मर्मज्ञ said...
19 December 2010 at 9:22 am  

मजेदार पोस्ट है!
नई सोच के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं!
-ज्ञानचंद मर्मज्ञ

gravatar
परमजीत सिहँ बाली said...
20 December 2010 at 5:49 pm  

जरा देर हो गई.....
फिर भी....
पंगा दिवस की आपको बहुत बहुत बधाई।:))

gravatar
Unknown said...
3 November 2016 at 4:13 am  



दोस्त की बीवी

डॉली और कोचिंग टीचर

कामवाली की चुदाई

नाटक में चुदाई

स्वीटी की चुदाई

कजिन के मुहं में लंड डाला

Post a Comment

Post a Comment

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये

टिप्पणी में परेशानी है तो यहां क्लिक करें..
मैं कहता हूं कि आप अपनी भाषा में बोलें, अपनी भाषा में लिखें।उनको गरज होगी तो वे हमारी बात सुनेंगे। मैं अपनी बात अपनी भाषा में कहूंगा।*जिसको गरज होगी वह सुनेगा। आप इस प्रतिज्ञा के साथ काम करेंगे तो हिंदी भाषा का दर्जा बढ़ेगा। महात्मा गांधी अंग्रेजी का माध्यम भारतीयों की शिक्षा में सबसे बड़ा कठिन विघ्न है।...सभ्य संसार के किसी भी जन समुदाय की शिक्षा का माध्यम विदेशी भाषा नहीं है।"महामना मदनमोहन मालवीय