feedburner

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

आज कल हमारे यहां का मोसम

.




यह देखिये जब टेमप्रेचर -डिग्री से नीचे जाता है तो, हमारे यहां आज कल रात का टेप्रेचर -२० c के आसपास होता है दिन मै दोपहर को करीब -१०c के करीब पहुच जाता है, नदी नाले सभी जमे हुये है. यह चित्र मेरे घर के नीचे करीब २० मीटर दुर का है, मेरे घर के पास से एक नदी बहती है, जिसे शहर मै एक पक्का रुप दे दिया यानि उसे सीमेंट से पक्का कर दिया, ओर गहरा भी कर दिया, ओर शहर से निकलते ही फ़िर अपने रुप मे आ जाती है, आप जो यह चित्र देख रहे है यह उसी नदी का एक हिस्सा है.




लेकिन इसे उस नदी से अलग कर के दुसरे रास्ते से लाया गया है ओर इस से एक लकडी का आरा, एक आटा पीसने की चक्की चलती है. फ़िर यह मेरे घर के नीचे से हो कर एक कम्पनी मे जाता है, ओर वहा इस के पानी को उपयोग मे लाया जाता है, ओर फ़िर इसे फ़िलटर कर के आगे नदी मै डाल दिया जाता है, ओर उस नदी का पानी भी जमा हुया है.


इन जमे हुये नदी नालो ओर तलाबो पर बच्चे ओर बडे खुब स्केटिंग करते थे, लेकिन अब धीरे धीरे यह रिवाज खत्म होता जा रहा है, क्योकि दुर्घटनाये बहुत होने लगी थी, घरो के अन्दर का ताप मान +२०से +२३c होता है ओर बाहर एक दम से - बस थोडी सी लपरवाही से सर्दी लग जाती है, लेकिन एक बार ताप मान एक जगह पर रुक जाये तो सर्दी का कम ही डर होता है.


सब से ऊपर वाली फ़ोटो उस नदी की हे जिस मे जा कर यह जमी हुई नदी मिलती है, मेरे घर के आसपास छोटी छोटी पहाडियां ओर टीले है, ओर चारो ओर बहुत ज्यादा हरियाली भी है, यह नदी इन्ही टीलो ओर पहाडियो की देन हे, थोडा थोडा पानी रिस कर एक छोटी सी नदी का रुप धारण कर लेता है.





24 टिपण्णी:
gravatar
seema gupta said...
13 January 2009 at 8:50 am  

"चित्र देख कर ऐसा लगा जाडा कंप्यूटर में ही उतर आया .....सुंदर चित्र"

regards

gravatar
Kavita Vachaknavee said...
13 January 2009 at 9:35 am  

मुझे आपकी पोस्ट पढ़कर अपने नॊर्वे के घर की याद खूब आई, जहाँ तापमान -35 डिग्री सेल्सियस तक भी चला जाता था और हम बाहर जाने से पहले कार को स्टार्ट करके उसकी हीटिंग को नॊर्मल तक लाते थे। एकदम ६ महीने सफ़ेदी की चादर में लिपटा रहता था देश।

जर्मनी तो बनिस्बत उससे हरा रहता है।यहाँ तो वोल्व्सबुर्ग में जंगल से घर सटा हुआ ही था। हिरण आ जाया करते थे, सर्दी में उन्हें हरियाली खाने को नहीं मिला करती थी न।

आप आजकल स्नोबोर्ड और आईस स्केटिंग करते बच्चों का मनोहारी दृश्य खूब देख रहे होंगे.. और गुटेमोर्गेन करने वालों की कम होती भीड़ भी। keep enjoying.

gravatar
संगीता पुरी said...
13 January 2009 at 10:01 am  

बहुत सुंदर पिक्‍चर लगाया है आपने....बोकारो में न्‍यूनतम 10-12 डिग्री सेल्सियस में रहने की आदत के कारण इस वर्ष 29 दिसम्‍बर से 8 जनवरी तक दिल्‍ली यात्रा के 4-6 डिग्री सेल्सियस ही मुझे बहुत सर्द महसूस हुआ.....पता न‍हीं शून्‍य से नीचे के तापमान में आपलोग कैसे इतना इंज्‍वाई करते हैं।

gravatar
Vinay said...
13 January 2009 at 10:16 am  

मुझे ठण्डी-2 बर्फ़ से कितना प्यार है यह तो सिर्फ़ मैं जानता हूँ, ऊलाला!


--------
आपका सहयोग चाहूँगा कि मेरे नये ब्लाग के बारे में आपके मित्र भी जाने,

ब्लागिंग या अंतरजाल तकनीक से सम्बंधित कोई प्रश्न है अवश्य अवगत करायें
तकनीक दृष्टा/Tech Prevue

gravatar
RADHIKA said...
13 January 2009 at 12:02 pm  

फोटो तो बहुत सुंदर आए हैं ,बर्फ में तब्दील नदी कितनी सुंदर दिख रही हैं .

gravatar
सुशील छौक्कर said...
13 January 2009 at 12:08 pm  

हमेशा की तरह फोटो सुन्दर। लगता मुझे भी एक कैमरा खरीदवाके ही मानोगे आप। सोचता हूँ ले लू पर.....। खैर तब तक आपके खीचे फोटो ही देखेगे।

gravatar
रंजू भाटिया said...
13 January 2009 at 12:24 pm  

वाह चित्र देख कर ही खुश ही गया दिल ..कभी इस मौसम में आपको रोहतक के खेतों की याद आती है आपको जब ठण्ड में यहाँ सिर्फ़ कोहरा ही कोहरा दिखाई देता है :)

gravatar
रंजना said...
13 January 2009 at 1:30 pm  

उप्स, चित्र देखकर ही ठंढ लगने लगी.बहुत सुंदर चित्र हैं..

gravatar
Unknown said...
13 January 2009 at 1:57 pm  

bahut acche photographs hain....jaade ka anubhav he muje romaanchit kar deta hai....

gravatar
अभिषेक मिश्र said...
13 January 2009 at 2:11 pm  

जल प्रबंधन के इस अनूठे विचार के साथ बढ़िया तस्वीरें भी. धन्यवाद.

gravatar
P.N. Subramanian said...
13 January 2009 at 2:31 pm  

बहुत खूबसूरत चित्र हैं. भारत में तो ऐसी हालातों की कल्पना ही की जा सकती है. कल ही निआग्रा का पूरा जमा हुआ चित्र देखा था. आज आपका. आभार.

gravatar
दिनेशराय द्विवेदी said...
13 January 2009 at 2:59 pm  

भाटिया जी, अब समझ आया कि आप भारत की गर्मी से क्यों डर रहे थे? खैर मुझे ये चित्र देख कर सर्दी लगने लगी है। फुल स्वेटर और फर की टोपी पहनने जा रहा हूँ। आ कर मिलता हूँ।

gravatar
Arvind Mishra said...
13 January 2009 at 3:27 pm  

कपकपीं छूट गयी !

gravatar
गगन शर्मा, कुछ अलग सा said...
13 January 2009 at 3:31 pm  

एक बार मनाली में दिसम्बर के महीने मे रहने का "सौभाग्य" मिला था। काफी बर्फ-बारी हुई थी, उस समय "गीतादेवी" बहुत याद आयीं थीं।

गीतादेवी मेरी नानी जी का नाम था।

gravatar
महेंद्र मिश्र.... said...
13 January 2009 at 3:32 pm  

बड़े जोरदार बर्फीले चित्र हैं देखकर ठण्ड लगने लगी है ... ईई उ ऊ अई
हा हा हा . भाई फोटो बड़े चुनिदा है . प्रस्तुति के लिए धन्यवाद.

gravatar
dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } said...
13 January 2009 at 5:23 pm  

ठण्ड से बचने के लिए हमारे यहाँ प्रवासी पक्षी साईबेरिया से आ जाते है .इतनी ठण्ड हम तो १० ,१२ डिग्री पर ही ठंडे पड़ जाते है .

gravatar
गौतम राजऋषि said...
13 January 2009 at 6:26 pm  

बर्फ को लेकर कुछ बड़े ही दर्दनाक अनुभव रहे हैं,,,,,,,तो चुप ही रहूंगा इन तस्वीरों पर

gravatar
लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...
14 January 2009 at 4:15 am  

कल से हमारे शहर का तापमान भी
५* होने जा रहा है !!
अब क्या करेँ ठँड सहनी होगी -
चित्र अच्छे हैँ

gravatar
admin said...
14 January 2009 at 10:24 am  

चित्र देख कर मन प्रसन्‍न हो गया। इस जानकारी के लिए आभार।

gravatar
Anonymous said...
14 January 2009 at 12:03 pm  

छायाचित्र देखकर वोदका याद आ रही है जिसका स्‍वाद चखे हुए करीब इक्‍कीस साल हो गए।

gravatar
सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी said...
14 January 2009 at 5:26 pm  

ठंड के मारे पेट में गुड़-गुड़ी होती होगी? यहाँ तो ७-८ डिग्री के पारे पर स्कूल कॉलेज बन्द कर दिए जाते हैं।

वहाँ इतने पर भी क्या जीवन सामान्य सा चलता रहता है?

gravatar
राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) said...
14 January 2009 at 5:54 pm  

hu.....la..la..la..la..huuu...la.la.la.la.aaaa....apan ko bhi bada maza aaya....hoye....hoye....!!

gravatar
दिलीप कवठेकर said...
14 January 2009 at 7:52 pm  

बर्फ़ के ये चित्र देख कर सिर्फ़ आनंद ही नही आया, बल्कि पिछले साल की अप्रिल युरोप भेंट की यादें ताज़ा हो गई.

उस समय जर्मनी में डुसेलडोर्फ़, म्युनिक, फ़्रेंकफ़र्ट आदि शहरों में ५ * सेल्सियस तापमान था, मगर थंडी हवाओं के कारण वह भी भारतीय जलवायु से तपे इस शरीर को कंपकंपाने ले लिये काफ़ी था.

वैसे उसके बाद मैं बेल्जियम, फ़िनलॆंड, स्वीडन और नार्वे तक भी गया , जहां शून्य से भी नीचे तापमान था दिन में , और हवांयें सांय सांय चलती थी, तो नानी याद आ जाती थी(नानाजी क्यों नही याद आये, पता नही!!)

अब इन्दौर में पिछले दिनों जब ठंड एकदम से बढी़, तो भी इतनी मेहसूस नहीं हुई.

आप ऐसे ही आपके शहर और आसपास के रोचक वर्णन मय चित्रों के किजीये, ऐसी गुज़ारीश.

gravatar
Unknown said...
3 November 2016 at 6:12 am  


दोस्त की बीवी

डॉली और कोचिंग टीचर

कामवाली की चुदाई

नाटक में चुदाई

स्वीटी की चुदाई

कजिन के मुहं में लंड डाला

Post a Comment

Post a Comment

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये

टिप्पणी में परेशानी है तो यहां क्लिक करें..
मैं कहता हूं कि आप अपनी भाषा में बोलें, अपनी भाषा में लिखें।उनको गरज होगी तो वे हमारी बात सुनेंगे। मैं अपनी बात अपनी भाषा में कहूंगा।*जिसको गरज होगी वह सुनेगा। आप इस प्रतिज्ञा के साथ काम करेंगे तो हिंदी भाषा का दर्जा बढ़ेगा। महात्मा गांधी अंग्रेजी का माध्यम भारतीयों की शिक्षा में सबसे बड़ा कठिन विघ्न है।...सभ्य संसार के किसी भी जन समुदाय की शिक्षा का माध्यम विदेशी भाषा नहीं है।"महामना मदनमोहन मालवीय